न्यूज डेस्क — समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर अपने और अपनी बेटी के साथ बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला अब चुनावी मैदान में उतर आई है.इस महिला ने चित्रकूट नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया है.उनका कहना है कि वह किसी से सहानुभूति नहीं चाहतीं.
बीजेपी से टिकट न मिलने पर वह विकास के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी हैं.दरअसल पहले चरण के प्रचार-प्रसार के आखरी दिन सोमवार को इस बहुचर्चित निर्दलीय प्रत्याशी ने शहर में रोड शो निकाला. लोगों से वोट देने को अपील की.बता दें कि रेप पीड़िता ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर बलात्कार का आरोप लगाया था,यह मामला काफी चर्चित है. इसके बाद पीड़िता ने निकाय चुनाव लड़ने का मन बना लिया. पहले वह बीजेपी से टिकट की मांग कर रही थीं लेकिन टिकट न मिलने के बद उन्होंने निर्दलीय ही मैदान में उतरने का फैसला कर लिया.
प्रत्याशी ने आज शहर के कई जगहों पर रोड शो किया और कर्वी से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए वोट देने की अपील की. उन्होने कहा कि वह कर्वी से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए चुनाव लड़ रही हैं. लोगों को दूसरे नेताओं की जुमलेबाजी में फंसना नहीं है. अगर वे फंस गए तो 5 साल तक वह उन्हें नहीं बचा सकेंगीं.उन्होंने कहा कि वह किसी से सहानुभूति नहीं चाहती हैं. उनका लक्ष्य सिर्फ कर्वी का विकास है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर आप लोग कर्वी का विकास चाहते है तो हमारा साथ देकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाना होगा.
गौरतलब है कि पीड़िता का आरोप था कि मौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर गायत्री व उसके साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं गायत्री ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म करने की कोशिश की गई थी.इस आरोप के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 18 फरवरी 2017 को लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में सामूहिक बलात्कार पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज की गई थी.जिसके बाद से गयात्री प्रजापति जेल में बंद है.