मथुरा — उत्तर प्रदेश मे निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के अन्तर्गत मथुरा वृन्दावन मेयर सीट के लिये नामाकंन प्रक्रिया के अंतिम दिन बीजेपी ,कांग्रेस ,सपा, बसपा के प्रत्याशियो ने अपने नामाकंन पत्र दाखिल किये । बीजेपी प्रत्याशी मुकेष बन्धु आर्य के नामाकंन पत्र दाखिल कराने के लिये प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी उपस्थित थे । इससे पूर्व नगर मे जलूस निकाल कर बीजेपी द्वारा शक्ति प्रर्दशन किया गया ।
इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सिंह बसपा प्रत्याशी गोवर्धन सिंह एवं सपा प्रत्याशी श्याम मुरारी चैहान ने भी अपने नामाकंन पत्र दाखिल किये । मथुरा वृन्दावन मेयर सीट पर पहली बार हो रहे मेयर के निर्वाचन के लिये जहां बीजेपी प्रत्याशी मुकेश आर्य बंधु का मुकाबला अन्य दलो के प्रत्याशियो से होगा । नामाकंन पत्र दाखिल करने के बाद प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सुशासन और विकास के मुद्वे पर भाजपा निकाय चुनाव लड रही है।
उन्होने कहा कि भगवान श्रीकृश्ण की जन्मस्थली मथुरा वृन्दावन के सर्वागीण विकास के लिये मां यमुना को शुद्व कराने के लिये समाज की अंतिम पक्ति मे खडे व्यक्ति बल्मीकि को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाकर पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने को साकार किया है । उन्होने कहा कि पहली बार बने इस निगम से मथुरा वन्दावन की सडके,स्ट्रीट लाइर्ट के साथ साथ यमुना प्रदूशण को भी दूर किया जायेगा । इसी प्रकार बी जे पी प्रत्याषी मुकेश बन्धु आर्य, बसपा प्रत्याशी गोवर्धन सिंह एवं कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सिह ने भी विकास के मुद्वे पर चुनाव लडने की बात कही ।
रिपोर्ट- सुरेश सैनी,मथुरा