लखनऊ–बोर्ड परीक्षा को लेकर 15 फरवरी से 31 मार्च तक ध्वनि प्रदूषण को लेकर यूपी पुलिस का विशेष अभियान चलेगा। पढ़ाई के दौरान शोरगुल से परेशान बच्चों की 112 पीआरवी और स्थानीय पुलिस मदद करेगी।
अगर ध्वनि प्रदूषण के कारण बच्चों को पढ़ाई में परेशानी होती है तो वे 112 सेवा पर कॉल करके या पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल व सोशल मीडिया से जुड़े अन्य प्लेटफॉर्म पर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत मिलते ही 112 सेवा की पुलिस रेस्पांस वीकल (पीआरवी) मौके पर पहुंचेगी। शोर मचाने के लिए जिम्मेदार लोगों को चेतावनी दी जाएगी। दोबारा ऐसा होने पर स्थानीय थाने में शोर मचाने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 15 फरवरी से 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के लिए मुख्यालय में बैठने वाले कॉल टेकर्स, पीआरवी व थानों के स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, क्योंकि मामला बच्चों से जुड़ा है।
शैक्षणिक संस्थानों के आसपास के 100 मीटर के दायरे को शांत क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग समय के लिए ध्वनि के मानकों का भी निर्धारण किया गया है।