BMC ने तोड़ा अभिनेता अनिल कपूर का ऑफिस !

मनोरंजन डेस्क — मुंबई नगर निगम (BMC) ने बॉलीवुड सीने स्टार अभिनेता अनिल कपूर के कार्यालय सहित चार प्रतिष्ठानों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटा दिया है। ये उपनगरीय सांताक्रुज में छह मंजिला वाणिज्यिक परिसर में स्थित हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि अनिल कपूर फिल्म कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एकेएफसी) इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित है। उन्होंने बताया कि चार प्रतिष्ठानों के खिलाफ पिछले शनिवार को कार्रवाई की गई। चार प्रतिष्ठानों में बनाए गए केबिन अधिकृत नहीं थे क्योंकि नगर निकाय से इसके लिए इजाजत नहीं ली गई थी।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र क्षेत्रीय एवं नगर योजना अधिनियम (एमआरटीपी) की धारा 53 (1) के तहत सितंबर में नोटिस जारी किया गया था। लेकिन अनिल कपूर और तीन अन्य लोग नोटिस का जवाब देने में नाकाम रहे। इसके बाद एमसीजीएम अधिकारियों ने चारों परिसरों में लकड़ी और कांच से किए गए अवैध निर्माण को हटा दिया। बहरहाल, टिप्पणी के लिए कपूर से संपर्क नहीं हो पाया।गौरतलब है कि एमसीजीएम ने नियमों का पालन नहीं करने को लेकर हाल ही में अभिनेता शाहरूख खान और कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई थी।

 

Comments (0)
Add Comment