बहराइच– जिले में कल देर रात आयी आंधी व तूफान से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वही दूसरी और ये जिले में केले की खेती करने वाले किसानों के लिये काल बन गयी । तेज हवाओं से केले की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गयी है ।
किसानो को पचास लाख से अधिक का नुकसान हुआ है । खेतों में टूट कर गिरी फसल को देखकर किसान काफी मायूस है । जिले में कल देर रात शुरू हुयी तेज हवाएं व आंधी से केला किसानों को काफी क्षति हुयी है । फखरपुर , कैसरगंज , रिसिया व हुजूरपुर में सैकड़ों एकड़ केले की फसल तहस नहस हो गयी ।
ग्राम दहौरा के रहने रहने वाले किसान रुद्रप्रताप सिंह , आनंद , रामनिवास , वीरपाल , धर्मेंद्र व उत्तम ने करीब पंद्रह एकड़ में केले की फसल बोई थी । लेकिन देर रात आयी आंधी में में पूरी फसल गिरकर बेकार हो गयी ।किसानों का कहना है कि इलाके में आंधी व तेज हवाओं के कारण करीब 50 लाख की केले की फसल तबाह हो गयी है । फसल के बर्बाद होने के बाद हमे कुछ समझ नही आ रहा है कि हम लोग आखिर अब क्या करें । हमारे नुकसान की भरपाई कैसे होगी ।
(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )