मेरठ — जिले के सरधना तहसील क्षेत्र दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से काफी देर तक मारपीट होती रही। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई। खूनी संघर्ष होने से आसपास के क्षेत्रों में भी हड़कंप मच गया।
इस बीच एक शख्स को गोली लग गई और कई लोग घायल हो गए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक मारपीट करने वाले मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली।
दरअसल घटना सरधना थाना क्षेत्र के गांव पोहल्ली की है। जहां पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर बवाल हो गया। मामला इतना बढ गया कि दोनों ओर से फायरिंग और पथराव शुरू हो गया। लाठी-डंडे चले। जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इन घायलों में चार लोगों की हालत अधिक गंभीर है। जिनको मेरठ के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दो पक्षो की बीच हुई कहासुनी को लेकर मारपीट का है, जिसमे एक शख्स को गोली भी लगी है, साथ ही कहा कि छेड़छाड़ जैसी कोई बात अभी तक सामने नही आई है, पड़ताल की जा रही है, मारपीट की घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर फोर्स भेज दिया गया है। हमलावरों के बारे में पता किया जा रहा है।
थाना पुलिस को कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस समय त्यौहार का सीजन है। ऐसे में किसी को कानून हाथ में लेेने का कोई हक नहीं है। जो भी ऐसा करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)