फर्रुखाबाद–जिले में अंग्रेजी हुकूमत से लेकर आज तक कलेक्ट्रेट में रक्तदान शिविर का आयोजन नही किया गया था। सभी सरकारी रक्तदान शिविरों का आयोजन जिला अस्पताल में ही कराया जाता था।लेकिन योगी सरकार ने सभी जिलों को एक आदेश दिया था कि कलेक्ट्रेट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए.
जिसमे अपनी मर्जी से जो भी सरकारी कर्मचारी अपना रक्तदान कर सकता है।लेकिन इस शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी मोनिका रानी ने फीता काट कर किया।जिसमें कलेक्ट्रेट में दर्जनों विभाग होने के बाबजूद केवल 33 लोगो ने ही रक्तदान में हिस्सा लिया है।जिसमे विकास भवन की महिला कर्मचारी दीपिका त्रिपाठी ने सबसे पहले अपना रक्तदान किया तो पुरुष बर्ग में खलबली मच गई जिस समय वह अपना रक्त दान कर रही थी डीएम ने उनके सिर पर हाथ फेरकर उनके इस जज्बे की सराहना की है।रक्तदान करने वालो के लिए उनके खाने पीने का पूर्ण रूप से इंतजाम किया गया था।देखना यह होगा कि इस प्रकार से हमेशा रक्तदान शिविर का आयोजन लगातार कराया जायेगा कि केवल इसी सरकार में इस प्रकार के आयोजन होने के बाद बन्द कर दिए जायेंगे।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )