केजीएमयू के रक्तदान शिविर में परिवहन मंत्री ने किया युवाओं को प्रोत्साहित !

लखनऊ– शिकागो में भारत का परचम लहराने वाले महापुरूष स्वामी विवेकानंद की याद मे आज युवा दिवस के मौके पर राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पूरे देश में आज स्वामी विवेकानंद पर तरह – तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कानपुर में भाउराव देवरस सेवान्यास एवं भारत पेट्रोलियम के सानिध्य में एवं किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के सहयोग से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालक, परिचालक एवं उनके माता-पिता की आँखों की जाँच, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम से लौटकर परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

पढ़ें :- विवेकानन्द जयंती पर हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ,मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह हुए शामिल

लखनऊ केजीएमयू के ब्राउन हॉल में विवेकानंद यूथ क्लब द्वारा रक्तदान शिविर एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे बोलते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा -‘स्वामी विवेकानंद सहित सभी महापुरूष राष्ट्रवाद को समझते थे। इतिहास में भी युवा महापुरुषों ने देश को सुरक्षित रखने में योगदान दिया। इसी तरह आज का युवा भी उनसे प्रेरणा ले सकता है। युवा जगत को विवेकानंद की तरह ज्ञानी होना चाहिए और उनके मार्ग को अपनाना चाहिए । ‘ इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. निखिल तोमर ने किया था।  

बता दें कि परिवहन मंत्री ने कानपुर में स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के आयोजन में बोलते हुए कहा था कि -“पिछली सरकारों में अभी तक दिसम्बर के महीने में घाटा होता आया है लेकिन पहली बार परिवहन निगम को 8 करोड़ का फायदा हुआ है। यह देश दुनिया का नेतृत्व करता है और युवा के नेतृत्व में ही यह राज्य सुरक्षित है।” 

रिपोर्ट – श्वेता सिंह , लखनऊ 

Comments (0)
Add Comment