भदोही — भदोही के ब्लाक प्रमुख विकास यादव पर दो बीडीसी सदस्यों के अपहरण का आरोप लगा है l दोनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने ब्लाक प्रमुख विकास पर केस दर्ज कर दोनों बीडीसी की तलाश शुरू कर दी है l
दरसल ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ है जिसमे 15 जनवरी को सभी सदस्यों की बैठक होनी है lभदोही ब्लाक प्रमुख के खिलाफ बीडीसी प्रियंका सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने 15 जनवरी को अविश्वास पर वोटिंग की तारीख तय की है l
लेकिन अब बीडीसी अपने घरो से गायब हो रहे है ब्लाक प्रमुख विकास पर आरोप लग रहे है की वह बीडीसी को जबरन अपने साथ ले गए है l अब तक ऐसे तीन मामले सामने आ चुके है शुरुवात में पहला मामला आया था जिसमे बीडीसी शेषमणि के अपहरण की बात सामने आई थी लेकिन कुछ दिनों पर वह एसपी दफ्तर पहुंचा और उसने अपहरण की घटना से इनकार किया।
लेकिन वह मामला अभी शांत ही नही हुआ था की दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी की उनके सामने ब्लाक प्रमुख उनके परिजन को जबरन गाडी में उठाकर ले गए है l आशापुर के सहदेव चौहान और अहमदपुर फुलवरिया के अनिल सरोज इन दोनों के अपहरण का आरोप विकास यादव पर लगा है l वही पुलिस का कहना है की विकास यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है और दोनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों की तलाश की जा रही है l
रिपोर्ट-राकेश सिंह,भदोही