वोटर लिस्ट से नाम उड़ाने वाला BLO निलंबित,FIR के आदेश

कानपुर —  कानपुर देहात के रसूलाबाद में वोटर लिस्ट में कई लोगों के नाम गायब होने के मामले में जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएलओ को निलंबित करने का आदेश दिया है.इसके अलावा बीएलओ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करने के निर्देश जारी किया गया है.

बता दें कि रसूलाबाद के प्राथमिक विद्यालय के बूथ-15 पर वोटर लिस्ट में कई लोगों के नाम नहीं थे.वहीं वोटर लिस्ट में नाम न होने से आक्रोशित लोगों बीएलओ के खिलाफ प्रशासन में शिकायत की. दरअसल यहां कई लोग आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड होने के बावजूद वोट नहीं डाल सके.

उधर रायबरेली में एक फर्जी एजेंट गिरफ्तार किया गया है. यहां नकवी इंटर कॉलेज केंद्र के बूथ संख्या 132 से इस फर्जी एजेंट को गिरफ्तार किया गया है.उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान बुधवार सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ जो 5 बजे तक चला.

इस चरण में 26 जिलों के 5 नगर निगमों, 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतों में मतदान सम्पन्न हो चुका है.झांसी, अब्रेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, और फिरोजाबाद नगरनिगम समेत 233 निकायों में महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 4, 299 वार्डों में पार्षद और सभासद प्रत्याशी चुने जाएंगे. बता दें 1 दिसम्बर को मतों की गिनती होगी. 

 

Comments (0)
Add Comment