वाराणसी– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मकर संक्रांति का दिन बहुत खास रहा। जैन संस्कृत आरा जिला के 7 गांव को 1100 शौचालय की सौगात एक साथ एक ही दिन दी गई। इसके अलावा 51 गांव को ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त गांव घोषित किया गया।
कई दिनों की तैयारी के बाद आज आर जी लाइन के जलालपुर गांव में संक्रांति स्वच्छता मेला का आयोजन किया गया। इस मेले की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने की। इस मौके पर रोहनिया के विधयाक समेत मिशन निदेशक (स्वच्छ भारत मिशन), कमिश्नर वाराणसी , डीएम वाराणसी भी मेले में मौजूद रहे।
मेले में नुक्कड़ नाटक स्वछता से संबंधित, पतंगबाजी, स्वच्छता बिरहा के साथ-साथ खिचड़ी भोज का आनद लेने के लिए 500 ग्रामीण भी मौजूद थे। इस दौरान पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सजावट के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की साथ वाली पतंगों के साथ लोगों ने संक्रांति पर्व का आनंद लिया ।
रिपोर्ट- बृजेन्द्र बी यादव, वाराणसी