न्यूज़ डेस्क–पाकिस्तान के लाहौर स्थित दाता दरबार दरगाह के बाहर बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें अब तक 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। पुलिस के अनुसार हमले के वक्त कई श्रद्धालु दरगाह के अंदर और बाहर मौजूद थे।
पाकिस्तान के लाहौर में स्थित दक्षिण एशिया के सबसे बड़े सूफी दरगाहों में से एक दाता दरबार बुधवार को धमाके से दहल गया। धमाके में तमाम लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या को लेकर स्थानीय मीडिया में अलग-अलग रिपोर्ट आ रही हैं। डॉन न्यूज के मुताबिक, 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, विस्फोट में कम से कम 4 पुलिसकर्मी मारे गए हैं, जबकि 19 अन्य घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। विस्फोट स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट में पुलिस के एलिट फोर्स को टारगेट किया गया है।