हाथरस–यूपी के हाथरस जिले में हुआ बड़ा हादसा एक स्प्रे रंग बनाने वाली एक अवैध फेक्ट्री में अचानक हुये विस्फोट में 1 मजदूर की मौत हो गई और 4 बुरी तरह जलकर घायल हो गए ।
विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि उसकी आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। यह अवैध फ़ैक्ट्री एक घर में चल रही थी जिसकी जिला प्रशासन को भनक तक नहीं थी। बताया जा रहा है थाना हाथरस गेट क्षेत्र अलीगढ रोड स्थित एक स्प्रे रंग बनाने वाली फ़ैक्ट्री में बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में रिफिल करते समय यह जबर्दस्त हादसा हुआ। जब फ़ैक्ट्री में धमाका हुआ उस वक्त फ़ैक्ट्री में लगभग 9 मजदुर काम कर रहे थे। वही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में 1 की जलकर मौके पर ही मौत हो गई और 4 मजदूर बुरी तरह जलकर घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ मेडिकल रेफर कर दिया गया। स्प्रे रंग फ़ैक्ट्री में विस्फोट की सुचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुँच गये।
फैक्ट्री में हुये विस्फोट के कारण आग लग गई फ़ैक्ट्री में लगी आग को बुझाने आई दमकल की गाड़ी मौके पर ही ख़राब हुई दमकल कर्मी आग बुझाने जगह दमकल को ठीक करने में जुट गये। अगर सही समय पर आग पर काबू पाया जाता तो काफी नुकसान होने से बचाया जा सकता था। वही दमकल की दूसरी गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)