बलिया– जनपद के बैरिया तहसील में कालाबाज़ारी के लिए जा रहा बाढ़ राहत सामग्री पकड़ा गया । बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने देर रात एक सूचना पर अधिकारियों संग पिकअप को पकड़कर ड्राइवर सहित ग्राम प्रधान और लेखपाल को रंगे हांथों पकड़ लिया ।
एक तरफ बलिया जनपद बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है तो वही दूसरी तरफ एक एक दाने के लिए तरसते बाढ़पीड़ितों के राहत सामग्री को बाजार में बेचने का घिनौना काम भी हो रहा है ।बीती रात बलिया जनपद के बैरिया तहसील में स्थानीय लोगों ने एक एक पिकअप वैन पकड़ा तो खुलासा हुआ की इस वैन में बाढ़ राहत सामग्री है जो बाजार में बेचने के लिए जा रही है।स्थानीय भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा की उन्हें कार्यकर्ताओं ने बताया की बाढ़ राहत का सामान कालाबाज़ारी के लिए जा रहा है ।
दरअसल बलिया दो बड़ी नदियों गंगा और घाघरा से घिरा है । ऐसे में बलिया की बड़ी आबादी बाढ़ से प्रभावित रहती है। बाजार में बाढ़ राहत सामग्री बेचने ले जा रहे पिकप ड्राइवर ने बताया की बाढ़ क्षेत्र के गांव गोपाल नगर के प्रधान के घर से रानीगंज बाजार में जाकर इसे बेचना था।
जिस गोपाल नगर से बाढ़ राहत सामग्री काला बाजारी के लिए जा रही थी उसी गावं में 6 सितम्बर को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बाटी थी । हालांकि मौके पर पहुंचे तहसीलदार गुलाब चंद का कहना है की इस पूरे मामले में प्रथम दृष्टया गोपालनगर के प्रधान , लेखपाल और पिकप ड्राइवर को दोषी पाया गया है और इन तीनो दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी ।
(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)