अलीगढ़ –उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पाक का झंडा जलाया और उन्हें चूड़ियां भेजी.
दरअसल पाकिस्तान में मौत की सजा काट रहे भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात तो करा दी, लेकिन इस प्रक्रिया में उसकी जो करतूत रही उसे न तो कूटनीति के आधार पर और न ही मानवता के आधार पर सही ठहराया जा सकता है.
यहीं नहीं सुरक्षा के नाम पर मां व पत्नी के मंगलसूत्र और बिंदी तक उतरवा लिए गए. पत्नी के चप्पल निकलवाए गए और उसे बाद में वापस भी नहीं किया गया.वहीं पाकिस्तान द्वारा किए गए इस करतूत से भारत में आक्रोश पनप गया है.इसी को लेकर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ रामलीला ग्राउंड के सामने जमकर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाया और उन्हें चूड़िया भेजी गई.
इस प्रदर्शन में महिला पार्षद व महिला नेताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए कुलभूषण जाधव की मांं पत्नी के समर्थन में उतर आई हैं.महिला पार्षद और नेताओं का कहना है कि पाकिस्तान को बिंदी, चूड़ियों उनके जूतों की ज्यादा जरुरत है इसी लिए यह सब एक लिफाफे में पैक करके पाकिस्तान को भेजा जा रहा है. लोगों ने मोदी जी से भी दरख्वास्त की है कि वह पाकिस्तान को जूते भेजते रहें क्योंकि पाकिस्तान जूते के ही काबिल है.