गुजरात चुनाव : बीजेपी “घोषणापत्र” तो नहीं लेकिन “संकल्प पत्र” करेगी जारी

नई दिल्ली– गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। यहां पहले चरण में 9 दिसंबर को वोटिंग होनी है। इस बीच बीजेपी की ओर से पार्टी का घोषणा पत्र जारी नहीं किए जाने को लेकर विपक्ष और खास तौर से कांग्रेस ने सवाल उठाए थे।

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके इसे गुजरात की जनता का अपमान बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी ने गुजरात के लोगों के प्रति अविश्वसनीय अनादर को दर्शाया है। प्रचार अभियान खत्म हो गया लेकिन अभी तक गुजरात के लोगों के लिए घोषणापत्र का उल्लेख नहीं है। गुजरात के भविष्य के प्रति कोई विजन या विचार सामने नहीं रखा गया है।

विपक्ष के निशाना साधने के बीच बीजेपी की ओर से ऐलान किया गया है कि आज दिन में पार्टी गुजरात चुनाव को लेकर अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी। हालांकि बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट में क्या खास बातें होंगी ये तो इसके सामने आने के बाद ही पता चलेगा। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति बिल्कुल साफ है। वो प्रदेश में सत्ता की वापसी की हरसंभव कवायद में जुटी हुई है। यही वजह है कि पार्टी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई रैलियां कर चुके हैं। साथ ही साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी बीजेपी के लिए रैलियां कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी की ओर से दोपहर करीब ढाई बजे विजन डॉक्यूमेंट जारी करने की बात कही गई है। माना जा रहा है कि गुजरात में पार्टी की ओर से जो भी वायदे जनता के लिए किए जाएंगे उनका जिक्र इस विजन डॉक्यूमेंट में शामिल होगा। 

इससे पहले बीजेपी की ओर से गुजरात चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी नहीं किए जाने पर कांग्रेस की ओर से सवाल खड़े किए गए थे। राहुल गांधी ने पूरे मामले पर बीजेपी को घेरा था।  वहीं हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि बीजेपी सीडी बनाने में व्यस्त रही इसलिए घोषणा पत्र जारी नहीं कर सकी। 

पढ़ें :-CD बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई: हार्दिक पटेल

बता दें कि पार्टी अपने मेनिफेस्टो यानी घोषणा पत्र में उन वादों को ऐलान करती है जिन्‍हें सरकार बनने के बाद वह अगले पांच सालों में पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें :-गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

कांग्रेस ने अपना घोषणा-पत्र एक हफ्ते पहले पहले ही सबके सामने जारी किया था। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी घोषणा-पत्र जारी नहीं किया, जिसके बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा।

 

Comments (0)
Add Comment