सपा का गढ़ कही जाने वाली बरेली भी हुई भाजपा की !

बरेली– सपा का गढ़ कही जाने वाली बरेली बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम की हुई। 15 सालों बाद बरेली की मेयर सीट पर अब भाजपा काबिज हो गई है। भाजपा का बनवास हुआ खत्म। भाजपा से मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम ने सपा के मेयर रहे डॉ. इकबाल सिंह तोमर हरा दिया है।

बरेली कॉलेज में चल रही मतगणना के दौरान सपा सदस्यों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान मेयर प्रत्याशी डॉक्टर इकबाल सिंह तोमर सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव और तमाम नेता यहां पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 16 राउंड में 94,498 वोट थे तो 18वें राउंड में ये 91,000 कैसे हुए? उनका दावा है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने गड़बड़ी कराई है। उन्होंने तमाम कागज भी देखें और इस दौरान सभी समर्थकों का हंगामा चलता रहा। 

कहां से कौन जीता–

 वार्ड 33 से परवीन बेगम निर्दलीय 

 वार्ड 13 से अजय चौहान बीजेपी

 वार्ड 59 से अफरोज एसपी

 वार्ड 25 से मुनेंद्र सिंह यादव बीजेपी

 वार्ड 01 से प्रेमचन्द्र निर्दलीय

 वार्ड 46 से पूनम गंगवार बीजेपी

 वार्ड 47 से नत्थूलाल बीजेपी

 वार्ड 34 से उवैस निर्दलीय

 वार्ड 02 से ब्रजपाल निर्दलीय

 वार्ड 71 से नर्गिस बेगम निर्दलीय

 वार्ड 14 से वीरेंद्र पटेल बीजेपी

 वार्ड 04 रेनू सपा

 वार्ड 48 से सुधा निर्दलीय

 वार्ड 28 से धर्मवीर साहू

 वार्ड 35 से राजेश अग्रवाल

 वार्ड 13 शांति विहार से अजय सिंह चौहान बीजेपी

 वार्ड 47 किला छावनी से नत्थू लाल बीजेपी

 वार्ड 34 फरीदापुर चौधरी से उवैश खान निर्दलीय

 वार्ड 2 जत्वपुर से बृजपाल निर्दलीय

 वार्ड 71 से नरगिस बेगम निर्दलीय

 वार्ड 14 ब्रम्हपुरा से वीरेंद्र पटेल बीजेपी

 वार्ड 48 से सुधा शर्मा निर्दलीय

 वार्ड 28 मथुरापुर से धर्मवीर साहू बीजेपी

 वार्ड 15 हजियापुर से रईस मिया अब्बासी सपा 

वार्ड 5 नेकपुर से चित्र मिश्र बीजेपी

 वार्ड 49 शास्त्री बगैर विनोद राजपूत बीजेपी

 वार्ड 61 कानूनगोयंन से कपिलकान्त बीजेपी

 वार्ड 28 परतापुर चौधरी से अकील गुड्डू सपा

 वार्ड 26 से सुगरा बेगम सपा

 वार्ड 50 जनकपुरी से आरेंद्र अरोरा बीजेपी

 वार्ड 73 से खातून सपा

 वार्ड 36 जौहरपुर से सुदामा देवी बीजेपी

 

Comments (0)
Add Comment