कर्नाटक में बीजेपी सरकार गिरी, JDS के कुमारस्वामी बनेंगे सीएम

बेंगलुरु–कर्नाटक के नए-नए सीएम बने येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार विश्वासमत की बाधा से पहले ही हार मानकर पीछे हट गई। अब कर्णाटक के सीएम JDS के कुमारस्वामी बनेंगे।

येदियुरप्पा ने एक भावुक भाषण देने के बाद विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। अपने भाषण में येदियुरप्पा ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया शायद पहली बार किसी पीएम ने सीएम कैंडिडेट तय किया। गौरतलब है की मात्र ढाई दिन में ही बीजेपी सरकार गिरने के बाद अब कर्नाटक में कांग्रेस- जेडीएस की सरकार बन गयी है।  

आपको बता दें कि 15 मई को काउंटिंग और रिजल्ट के बाद से ही कर्नाटक की सियासी तपिश ने देश का माहौ गरमा दिया था। येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस-जेडीएस के पोस्ट पोल अलायंस के लिए रास्ता साफ हो गया है। जेडीएस के कुमारस्वामी कर्नाटक के अगले सीएम बनने की राह पर बढ़ चुके हैं। 

येदियुरप्पा ने कहा कि मोदी और अमित शाह ने मुझे कर्नाटक का अध्यक्ष बनाया। अप्रैल 2016 में मुझे अध्यक्ष बना कर सीएम कैंडिडेट बनाया गया। उस दिन से आज तक मैं पूरे दो साल तक पूरे राज्य के सभी क्षेत्रों में जाकर समस्याओं को सुन कर, हर तहसील, हर विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं को सुनकर उनका हल खोजने का काम किया। 

 

Comments (0)
Add Comment