उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन राजनीतिक दल नए गानों, नए नारों के जरिए जनता के बीच में जा रहे हैं। इसी बीच बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए एक वीडियो जारी किया और कहा, ‘नक्कालों से सावधान”।
बीजेपी ने सपा पर साधा निशाना:
भारतीय जनता पार्टी ने ट्विटर पर सपा के खिलाफ तंज कसते हुए लिखा है“कहीं की ईंट,कहीं का रोड़ा सपा प्रमुख ने कुनबा जोड़ा।” इसी के साथ एक वीडियो साझा करते हुए समाजवादी पार्टी के साथ कई छोटे दलों के गठबंधन पर वार किया है।
बीजेपी ने प्रदेश में एक भी नही किया काम: अखिलेश यादव
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि ‘योगी सरकार ने जनता के लिए कुछ नही किया है। सिर्फ भातीय जनता पार्टी की सरकार सपा के राज्य में करवाए गये कामों का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं।” पार्टी का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता योगी सरकार को नकार रही है। भाजपा लोगों को जाती-पात के नाम पर लोगों को बरगलाकर वोट लेने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)