मेरठ — उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने की प्रेस वार्ता की। इस दौरान दोनों ने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यसमिति की बैठक में विधायकों सांसदों और कार्यकर्ताओं को क्या-क्या गुरु मंत्र दिया।
महेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि जातिवादी और तुष्टिकरण के ऊपर जो विपक्षी लोग राजनीति कर रहे हैं उनको जवाब दिया जाएगा और जनता ही जवाब देगी साथ ही भारत के गौरव को बढ़ाना जनता के बैंक खातों शौचालय आदि में बहुत क्रांति आई है। डेढ़ गुना से ज्यादा किसानों को उन की फसल का मूल्य मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख का बीमा 50 करोड़ जनता को देने का लक्ष्य है हर किसी को इसका फायदा मिलेगा। आज तक गरीबों के लिए किसी ने चिंता नहीं की अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब कर रहे हैं तो विपक्षियों के पेट में दर्द हो रहा है।
गरीब कल्याण के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में 73 प्लस का नारा दिया गया है जिससे हर एक कार्यकर्ता और ऊर्जावान हुआ है। वहीं गठबंधन पर साफ-साफ कहा कि 5 फीसद से ज्यादा गठबंधन का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सर्जिकल स्ट्राइक करना जम्मू में आतंकवाद को जवाब देना उन की कमर तोड़ देना भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना BJP का लक्ष्य रहा है और जोकि करके भी दिखाया है। हिंदू सिख बौद्ध सभी के लिए हिंदुस्तान में जगह है ।लेकिन घुसपैठियों को हर हाल में देश से बाहर निकाला जाएगा।
वहीं विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा हिंदुस्तान में रहने वाली जनता के साथ कोई सहानुभूति नहीं है ना ही चिंता है। आज तक विपक्षियों ने गरीबों के लिए यहां की जनता के लिए मकान खाना कपड़ा घर किसी भी चीज की चिंता नहीं की है।इसके बाद मीडिया को भूपेंद्र यादव जो कि राज्यसभा सांसद है उन्होंने मीडिया को अमित शाह की बातें ब्रीफ की और उनके सवालों का जवाब दिया महागठबंधन पर एनआरसी पर बोले विनय कटियार के बयान पर भी उन्होंने जवाब दिया लेकिन राम मंदिर जैसे मुद्दे उन्होंने कोर्ट का निर्णय बताया है। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर बात करने से बचते रहे।
(रिपोर्ट-अर्जुन टंडन,मेरठ)