उन्नाव–उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए हादसे के बाद विपक्ष ने मंगलवार को संसद से सड़क तक बीजेपी पर हमला बोला। उधर, योगी सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।
उन्नाव हादसे में चौतरफा किरकिरी के बीच बीजेपी ने साफ किया है कि आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर पहले से ही पार्टी से निलंबित हैं और वह निलंबित रहेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सफाई दी। सिंह ने कहा, ‘उन्हें (सेंगर) पहले ही पार्टी से निलंबित किया जा चुका है। वह आगे भी निलंबित रहेंगे। फिलहाल सीबीआई जांच जारी है।’ इससे पहले उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने भी सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें पहले ही पार्टी से निलंबित किया जा चुका है।
बता दें कि रविवार को उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता अपनी चाची और मौसी के साथ रायबरेली जेल में बंद चाचा से मिलने के लिए कार से जा रही थीं। इस दौरान उनके वकील भी साथ थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है। वहीं पीड़िता और वकील ही अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में पीड़िता के परिवार ने विधायक सेंगर पर साजिश का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच भी सीबीआई कर रही है।