भाजपा प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी बने सूचना सलाहकार

शलभमणि त्रिपाठी के साथ वरिष्ठ पत्रकार रहीस सिंह को भी बनाया गया सूचना सलाहकार
भाजपा प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी बने सूचना सलाहकार

लखनऊ — योगी सरकार ने भाजपा नेता व प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी को सूचना विभाग में सलाहकार बनाया है. शलभमणि त्रिपाठी के साथ वरिष्ठ पत्रकार रहीस सिंह को भी सलाहकार बनाया गया है. शलभमणि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तो रहीस सिंह क्षेत्रीय प्रिंट मीडिया का जिम्मा संभालेंगे.

Image result for भाजपा प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी बने सूचना सलाहकार"

बता दें शलभ मणि त्रिपाठी पत्रकार रह चुके हैं. उन्होंने 2016 में भाजपा ज्वाइन की थी. इसके बाद से ही वह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. जबकि रहीस सिंह लखनऊ के पुराने पत्रकारों में एक हैं.उन्होंने लेखन के क्षेत्र में भी काफी काम किया है.अभी हाल ही में रहीस सिंह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से पुस्तक भी लिखी है.

Comments (0)
Add Comment