ईवीएम पर श्वेत पत्र जारी करे मोदी सरकार: आशुतोष

लखनऊ– आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने केंद्र सरकार से ईवीएम पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। अशुतोश ने कहा कि जहां चुनाव में ईवीएम का प्रयोग हो रहा है, वहां से गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। चुनाव आयोग को इन शिकायतों की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो, ताकि देश की जनता का चुनाव और लोकतंत्र पर विश्वास कायम रहे। 

 

लखनऊ में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में आशुतोष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि वीवी पैट के साथ ईवीएम से चुनाव करवाया जाए। इस आदेश के मद्देनजर वीवी पैट के लिए चुनाव आयोग ने पीएमओ से तीन हजार करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन 11 रिमाइंडर भेजने के बाद भी पैसा नहीं दिया गया। शिकायतें मिल रही हैं कि ईवीएम में वोट किसी को भी दो, वह जाता बीजेपी के खाते में हैं। ऐसे में आयोग को पैसा न देना शक को और बढ़ाता है। 

पढ़ें : किसी को भी वोट डालने पर सिर्फ बीजेपी को मिल रहा है वोट..इस आरोप के बाद बदले गए 77 EVM

 

 

Comments (0)
Add Comment