न्यूज डेस्क– विभिन्न एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी की भविष्यवाणी के बाद अब सभी विपक्षी दल अपने-अपने बयान दे रहे हैं। फिलहाल सभी को 23 मई का बेसब्री से इंतजार है।
ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेतों के बाद दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा के नेता दावा कर रहे हैं कि केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। हालांकि विपक्ष का कहना है कि वास्तविक चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के नतीजों से बिल्कुल उलट होगा और इस बार एनडीए की सरकार नहीं बनेगी। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि- ‘मैं किसी सर्वे पर भरोसा नहीं करता, 23 मई को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। मैं अगर मध्य प्रदेश की बात करूं तो कांग्रेस पार्टी यहां 14 से 17 सीटों पर जीत हासिल कर रही है। इस बार मैं मध्य प्रदेश से बाहर नहीं गया इसलिए देश में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी, इस पर कुछ नहीं कह सकता।’
वहीं सपा प्रवक्ता जूही सिंह का कहना है कि हमे पता है कि ए्ग्जिट पोल सही नतीजे नहीं दिखा रहा है, इसके खुद के आंकड़ो में विरोधाभास है।कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि ये एग्जिट पोल इस तरह से बनाए गए हैं ताकि मोदी सरकार को प्रोत्साहन मिले।