कांग्रेस की सद्बुद्धि के लिये बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास !

फर्रुखाबाद– लोकसभा 2019 के आम चुनाव से पहले दलितों के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी के चलते कांग्रेस द्वारा सोमवार को किये गये उपवास के विरोध में भाजपा ने आज  उपवास कर विपक्षी दलों पर हमला बोला| 

बीजेपी का कहना है कि वह कांग्रेस की सद्बुद्धि के लिए एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम कर रही है| कलेक्ट्रेट परिसर में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के नेतृत्व में बीजेपी नेता धरने पर बैठे| उन्होंने इसके साथ ही अपनी सरकार की तारीफ कर विरोधियो पर हमला बोला| सांसद मुकेश राजपूत ने कहा की लोकतंत्र को बचाने के लिये लोकसभा का सुचारू रूप से चलना बहुत आवश्यक है| लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर वार्ता करने का विरोध कर रही है| वह चर्चा करने के लिये तैयार नही है| 

उन्होंने कहा की बीते चार वर्षों ने उन्होंने लोकसभा में विपक्ष को सुना| लेकिन सदन में इस तरह का माहौल कभी नही हुआ| सरकार में बैठे लोगों ने इसका पूरा ध्यान रखा गया की उनकी भी बात सुनी जाये| उन्होंने कहा की 23 दिन तक विपक्ष ने सदन को चलने नही दिया| जिससे कई बिल पास नहीं हो पाए इसके साथ ही देश के विकास का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है| उन्होंने कहा की इस विषय को देखते हुये बीजेपी पूरे देश में उपवास का कार्यक्रम कर रही है| 

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Comments (0)
Add Comment