भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिया इस्तीफा !

न्यूज डेस्क — लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राष्ट्रीय अमित शाह ने बड़ा कदम उठाया है।

दरअसल अमित शाह , केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और द्रमुक नेता कनिमोझी ऐसे प्रमुख विजेताओं में शामिल हैं, जो फिलहाल राज्यसभा सदस्य हैं। आज इन तीनों नेताओं ने राज्‍यसभा से इस्‍तीफा दे दिया। बता दें कि अमित शाह ने गांधीनगर से, रवि शंकर प्रसाद पटना साहिब से और कनिमोई तुठुक्कडी सीट से लोकसभा चुनाव जीता है।

गौरतबल है कि अमित शाह पहली बार अगस्त 2017 में संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। रविशंकर प्रसाद भी 2019 के लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंच हैं। डीएमके की 51 वर्षीय कनिमोझी ने भी पहली बार आम चुनाव जीता है।फिलहाल तीनो दिग्गज नेताओं ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है।कयास लगाए जा रहा है कि इनको मोदी कैबिनेट में बड़ी जुम्मेदारी दी जा सकती है।

Comments (0)
Add Comment