भदोही–भदोही में एक पोस्टर की वजह से राजनीतिक पारा गरम हो गया है। सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर पर कई विवादित बातें लिखी गईं हैं। लोगों में जब ये बात आग की तरह फैलने लगी तो आनन – फानन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को सुबह-सुबह ही इकट्ठा होना पड़ा और सभी इस पोस्टर को उखाड़ने में जुट गए।
भदोही के ज्ञानपुर नगर में औराई के भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर , भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक और महामंत्री राजेन्द्र दुबे के खिलाफ विवादित पोस्टर इलाके में चिपका दिए गए। पोस्टर किसने लगाया है इसका तो अभी पता नहीं चला है लेकिन इस पोस्टर से इलाके में हड़कंप जरूर मच गया है। सोमवार को तड़के लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो केएनपीजी कॉलेज गेट, पुरानी कलक्ट्रेट बालीपुर, पटेल नगर, दुर्गागंज तिराहा समेत विभिन्न स्थानों पर चस्पा पोस्टरों पर लोगों की नजर पड़ी तो खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लगना चालू हो गया। आनन-फानन में पहुंचे भाजपाई पोस्टरों को उखाड़ने में जुट गए।
सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा पोस्टरों में तीनों नेताओं पर भूमाफिया को संरक्षण देने और कोटेदारों से धन उगाही समेत कई आरोप लगाए गए थे। पोस्टर से प्रिंटिंग प्रेस का नाम तक शातिरों ने काट दिया था। पोस्टर किस संगठन के इशारे पर किसने लगाया है ये तो नहीं पता चला पर भाजपा समेत विभिन्न पार्टियों के लोग एक-दूसरे की तरफ इशारा करते रहे।