केशव मौर्य के गढ़ कौशांबी में भाजपा का सूपड़ा साफ, नहीं खुला खाता

कौशाम्बी– यूपी नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट से अति उत्साहित भाजपा के लिये बुरी खबर है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गढ कौशांबी में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है। यहां की 6 नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर भाजपा का खाता तक नहीं खुला है।

सिराथू से ही केशव विधायक थे आश्चर्य की बात यह है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के पैतृक घर यानी सिराथू नगर पंचायत में भी भाजपा की करारी हार हुई है। ऐसे में यह हार केशव मौर्य के कद को तो प्रभावित करेगी ही। आपको बता दें कि केशव मौर्य के राजनैतिक करियर को उठान कौशांबी की सिराथू विधान सभा सीट ने ही दी थी। पहली बार सिराथू से केशव विधायक बने फिर फूलपुर से सांसद के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बना दिये गये और मौजूदा समय में सूबे के उप मुख्यमंत्री हैं। 

कौन जीता :

1- नगर पंचायत करारी से सपा की उर्मिला देवी विजयी घोषित। 

2- नगर पंचायत सरांय अकिल से कांग्रेस के रोहित आजाद विजयी घोषित

 3 – नगर पंचायत चायल से निर्दलीय शिवमणि केसरवानी विजयी घोषित

 4- नगर पंचायत सिराथू से निर्दलीय भोला यादव विजयी घोषित

 5- नगर पंचायत अझुवा से निर्दलीय अनिल कुमार विजयी घोषित 

6- नगर पंचायत मंझनपुर से बसपा के महताब आलम विजयी घोषित

 

Comments (0)
Add Comment