नवनिर्वाचित भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष के घर को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम

इलाहाबाद – कौशांबी में जीत का जश्न मना रहे भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष के घर शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया है,जब किसी आज्ञात व्यक्ति ने  बम फेंका दिया।वहीं बम की तेज आवाज सुनकर जब लोग घर से बाहर निकले तो चारों तरफ धुएं व धूल का गुबार था।

 

जबकि धमाका इतना तेज था कि इसकी चपेट में आने से वहां खड़ी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।बता दें कि कौशांबी की चायल विधानसभा से विधायक रह चुके शिवदानी इस बार सरायअकिल से निकाय चुनाव में भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे । उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की और जिले में बीजेपी के एकमात्र खेवनहार बने। वहीं जीत के जश्न के दौरान इनके घर पर बम फेंका गया। बताया जा रहा है कि यहां नवनिर्वाचित भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष के घर को बम से उड़ाने की साजिश थी जो नाकाम हो गई।

वहीं सूचना पर सीओ पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। कोतवाल राकेश चौरसिया ने बताया कि यह शरारती तत्वों की करतूत मानी जा रही है। अभी कोई भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। फिलहाल गंभीरता से घटना की जांच की जा रही है।

 

Comments (0)
Add Comment