हरदोई — देश में संसद से लेकर सड़क तक महिला सुरक्षा को लेकर सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन महिला महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे हवा हवाई ही साबित हो रहे हैं।
ताजा मामला यूपी के हरदोई जिले का है जहां सोशल साइट पर भाजपा की महिला सांसद डॉ. अंजू बाला को अश्लीलता का शिकार होना पड़ा।
अश्लीलता का शिकार हुई सांसद ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है साथ ही सोशल साइट पर परोसी जा रही अश्लीलता को लेकर चिंता जाहिर की है वहीं महिला सांसद की शिकायत पर पुलिस जल्द ही कार्यवाही का दावा कर रही है। महिला सशक्तीकरण यानि वूमेन एंपावरमेंट कमेटी की सदस्य और मिश्रिख लोकसभा से भाजपा सांसद डॉ अंजू बाला को फेसबुक पर अश्लीलता का शिकार होना पड़ा।
दरअसल अपना फेसबुक अकाउंट खोलने पर सांसद को पूजा कुमारी नाम से बनी फेसबुक आईडी से भाजपा की महिला सांसद को इनवाइट किया गया जिसके बाद कई अश्लील वीडियो अपलोड किए गए। साथ ही सांसद से मिलने की बात भी कही गई। महिला डॉ सांसद अंजू बाला ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक हरदोई आलोक प्रियदर्शी से की है।
इस बारे में महिला सांसद का कहना है कि उन्होंने वूमेन एंपावरमेंट के चेयर पर्सन से भी बात की है साथ ही पुलिस से इसकी लिखित शिकायत भी की है कि पुलिस जल्द से जल्द कार्यवाही करे और ऐसे लोग जो समाज में अश्लीलता परोस रहे हैं इससे हमारे युवा पीढ़ी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही सांसद की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी।