बहराइच — बहराइच लोकसभा से बीजेपी सांसद सावित्री बाई फूले इन दिनों अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं।बहराइच में आज उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय लगी जिन्ना की तस्वीर को लेकर भाजपा नेताओं की और से हो रही बयानबाजी व पार्टी की नीतियों पर ऐतराज जताते हुये जिन्ना को महापुरुष बता डाला..
उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत हो जिन्ना की प्रतिमा लगानी चाहिये । भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बहुजन समाज के असल मुद्दों जैसे गरीबी भुखमरी की आवाज को डायवर्ट करने के लिए ऐसे मामले उठाये जा रहे हैं। देश की आजादी में जिन भी महापुरुषों ने योगदान दिया वो चाहे किसी भी जाति धर्म के क्यों न हों उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। ये पूंछे जाने पर की क्या आप मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष मानती हैं तो उनका कहना था कि वो महापुरुष हैं थे और रहेंगे। उनकी तस्वीर जहां भी जरूरत हो लगाई जानी चाहिए।
यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की और से उनके पिछड़ा होने के नाते उपेक्षा होने के बयान को खुद से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़े की ही तरह दलित शोषित को भी सम्मान नही मिलता है वो सांसद होने के बावजूद उन्हें भारत की सांसद न कहकर दलित सांसद कहा जाता है इतना ही नही देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दलित राष्ट्रपति कहा जाता है जो कि दलितों का अपमान है।
बहुजन समाज को व उन्हें अगर बराबर सम्मान मिलता तो उन्हें आंदोलन करने की नौबत नही आती। उन्होंने कहा कि पूरे देश मे दलितों का दमन हो रहा है । सहारनपुर में भीम आर्मी के सदस्य की हत्या कर दी गयी इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नही हो रही है ।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)