BJP सांसद साक्षी महाराज का वोटर लिस्ट से नाम गायब

उन्नाव–भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता व उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज का वोटर लिस्ट से नाम गायब हो गया है.वहीं साक्षी महाराज का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने से BJP कार्यकर्ता बौखला गए. जबकि इसपर डीएम ने बीएलओ पर कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं.उन्नाव के सदर नगर पालिका में वोट था. वहीं उन्नाव में वोटिंग के दौरान प्रचार सामग्री मिलने पर लाठीचार्ज हुआ है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव की धमक तेज हो चुकी है, जिसके तहत चुनाव आयोग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत निकाय चुनाव का पहला चरण बुधवार 22 नवम्बर को शुरू हो चुका है, जिसके तहत मतदान स्थलों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है.

उधर सीएम योगी ने भी गोरखपुर नगर पालिका में अपना वोट डाल दिया है.सीएम ने बूथ संख्या 699 वोट डाला. वहीँ कई जगह EVM में गड़बड़ी भी सामने आई आ रही है.गौरतलब है कि साक्षी महाराज का वोटर लिस्ट से नाम गायब होना प्रशासन की लपरवाही कहे या बीएलओ की चुक.लेकिन इतने बडे नेता का वोटर लिस्ट से नाम गायब होना निर्वाचन आयोग पर सवालियां निशान लगा दिये है.

वहीं बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने इसे राजनैतिक साजिश बताते हुए  कहा,”जब मुझे इस बात की जानकारी हुई कि वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं हैं. उन्होंने सुबह 7.30 बजे जिले के अफसरों को फोन किया. मैंने उनसे आपत्ति दर्ज कराई. मेरे आश्रम के 4-5 लोगों में किसी का नाम नहीं हैं.”मुझे तो इसमें चूक से ज्यादा राजनैतिक साजिश नजर आती है. मैं यहां का सांसद हूं. कौन अधिकरी इसके लिए दोषी है,और क्यों दोषी है.आपने सांसद का नाम क्यों नहीं दिया. सांसद के परिवार के लोगों का नाम क्यों नहीं दिया.ये चूक कैसे हो सकती है.फिलहाल इस पर डीएम ने बीएलओ पर कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं.

 

BJP MP Sakshi Maharaj's name missing from voter list
Comments (0)
Add Comment