बहराइच —पुतलीतारा गांव में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से श्रावस्ती लोकसभा से भाजपा सांसद के भतीजे व उनके साथी समेत अन्य लोगों ने अभद्रता की। पुलिसकर्मियों के असलहे छीनने का भी प्रयास किया गया।
दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक जेसीबी को सीज कर दिया है। खनन अधिकारी को भी पूरी रिपोर्ट भेजी गई है। पयागपुर थाना अंतर्गत ग्राम लखाही पुतलीतारा गांव में रविवार को उपनिरीक्षक राणा प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ गश्त करने गए थे। यहां अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। दरोगा ने साथ मौजूद सिपाही को वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए। वह खनन अधिकारी को फोन करने का प्रयास कर रहे थे। तभी श्रावस्ती से भाजपा सांसद दद्दन मिश्रा के भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख सहदेव मिश्र के पुत्र भानुप्रताप मिश्र व बैजनाथ सिंह चार अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए।
सिपाहियों के साथ अभद्रता शुरू करते हुए मोबाइल व असलहे छीनने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना मिलने पर खुटेहना चौकी प्रभारी अखिलेश मिश्र भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह पुलिसकर्मियों को बचाया। घटना के बाद सभी आरोपी एक स्कार्पियो में बैठकर फरार हो गए। वह अपने साथ मिट्टी लदी दो ट्रैक्टर ट्रॉली भी लेकर चले गए। पुलिस ने मौके से मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर व जेसीबी को भी बरामद किया है।
थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि दो नामजद व चार अन्य पर सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, जान से मारने की धमकी आदि धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। वहीं खनन विभाग के अधिकारी भी मामले में कार्रवाई कर रहे हैं।
(रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक, बहराइच )