प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की अचनाक तबीयत बिगड़ने से उन्हें लखनऊ के पीजीआई से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में रेफर कर दिया है. उन्हें लखनऊ से एयर एम्बुलेंस के जरिए मेदांता हॉस्पिटल लाया गया है. बता दें कि रीता बहुगुणा कोरोना से संक्रमित हैं।
ये भी पढ़ें..RJD को बड़ा झटका, रघुवंश प्रसाद ने दिया इस्तीफा, वजह आई सामने
दरअसल बीजेपी सांसद रीता ने सर्दी और बुखार के लक्षण लगने पर कोरोना जांच कराई गई थी और सितंबर के पहले सप्ताह में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी को राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रीता को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल लाया गया
लेकिन बुधवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल लाया गया है. इस मामले पर पीजीआई लखनऊ के निदेशक प्रो आरके धीमान के मुताबिक, शाम करीब साढ़े छह बजे रीता बहुगुणा जोशी को एयर एम्बुलेंस से मेदांता भेजा गया है.
बहु और पोती को भी कोरोना
बता दें कि रीता जोशी के पति पहले से ही गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. वह भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. इसके अलावा सांसद जोशी की बहु और पोती को भी कोरोना के लक्षण के कारण एयर एम्बुलेंस के जरिए मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें..सुहागरात के दिन घूंघट उठाते ही उड़े पति के होश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )