जालौन में बीजेपी के सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष को कोरोना का डर नहीं है, इसीलिये बार-बार वह सोशल डिस्टेंशिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है। जिसका नजारा रविवार को देखने को मिला।जब वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें-अब लोगों को नहीं सताता 112 का भय, जानें क्या है वजह…
जहां सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष ने जमकर सोशल डिस्टेंशिंग की धज्जियां उड़ाई गई। कोरोना काल में पेड़ लगाने के दौरान खूब भीड़ भी इकत्रित की गई। जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई।
रविवार को भाजपा सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा, उरई के भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह द्वारा जालौन के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर वृक्षारोपण किया गया। लेकिन इस वृक्षारोपण के दौरान सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। पेड़ लगाने के दौरान वह भीड़ से चिपके खड़े दिखाई दिये। इस दौरान किसी को कोरोना का भी डर नहीं दिखाई दिया। भीड़ के साथ चिपके खड़े होने की तस्वीरें कैमरे में भी कैद हुई। इसके बाबजूद किसी भी जनप्रतिनिधि ने किसी से भी दूर-दूर खड़े होने के लिये नहीं कहा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार संदेश दिया जा रहा है कि कोरोना को तभी हराया जा सकता है जब सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन किया जायेगा। और उसकी चैन को तोड़ा जाये। लेकिन इन माननीयों को कौन समझाये जो लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में लगे है और प्रधानमंत्री द्वारा दिए जा रहे संदेश को भी नहीं मान रहे है। इन तस्वीरों में आप खुद देख सकते हैं कि भाजपा विधायक गौरी शंकर वर्मा, भाजपा सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा और जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह जब पेड़ लगा रहे है उस दौरान पार्टी के कई पदाधिकारी और आम जनता किस तरह एक दूसरे से चिपकी खड़ी है और भीड़ जमा है।
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)