बुलंदशहर–उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा हैl
सूत्रों की माने तो सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो खुर्जा भाजपा विधायक विजेंद्र सिंह के भतीजे की सगाई समारोह का है। बीते बुधवार को खुर्जा में भाजपा विधायक के भतीजे की सगाई समारोह में भाजपा विधायक के छोटे पुत्र विकास ने जमकर हर्ष फायरिंग की थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो के बारे में जब बुलंदशहर एसएसपी से बात की गई तो उन्होंने बताया की जो हर्ष फायरिंग का वायरल हो रहा है। वह एक भाजपा विधायक के शादी समारोह का है, हर्ष फायरिंग वीडियो के मामले में जांच एसपी ग्रामीण को सौंप दी गई है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट-कपिल सिंह, बुलंदशहर)