यूपी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने आ रहे, BJP विधायक की दर्दनाक मौत

सीतापुर— बिजनौर के नूरपुर से बीजेपी विधायक लोकेन्द्र सिंह की बुधवार सुबह सीतापुर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में लोकेन्द्र सिंह के दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई है. हादसे में घायल ड्राईवर अभी भी गाड़ी में फंसा है. उसे निकालने के लिए गाड़ी को काटने का काम जारी है.

बता दें सीतापुर से लखनऊ जा रहे विधायक की गाड़ी एनएच-24 के कमलापुर थाना क्षेत्र के ककैयापारा में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि विधायक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में घायल दो सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कार का ड्राइवर अभी भी फंसा हुआ है. वह जिंदा बताया जा रहा है. उसे बाहर निकालने का काम जारी है.बताया जा रहा है कि विधयाक यूपी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने आ रहे थे.सूचना मिलते ही मौकेपर पुलिस के आला अशिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे की सूचना पार्टी ऑफिस और लोकेन्द्र सिंह के परिजनों को दे दी गई है.

गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के चलते हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि कमलापुर के पास विधायक की फॉर्चूनर (Fortuner) कार की स्पीड काफी अधिक थी। बगल से तेज रफ्तार की ट्रक को देखकर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते विधायक की कार डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी लेन में चली गई. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक ने विधायक की गाड़ी को टक्कर मार दी। बता दें कि विधायक लोकेन्द्र सिंह की छवि अपने क्षेत्र में काफी तेज तर्रार लोकप्रिय नेता की रही है. पोस्टमार्टम के बाद प्रशासनिक अधिकारी शव को लेकर पैतृक क्षेत्र जाएंगे.

Comments (0)
Add Comment