BJP मंत्री ने पाक पर साधा निशाना-‘छोटा भाई बिगड़ गया, सुधारने की जरूरत’

फर्रुखाबाद–सूबे के खेल एवं युवा कल्याण व व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री चेतन चौहान आज फर्रुखाबाद में किसान सामान योजना का उदघाटन में पहुंचे। 

जहां उन्होंने जिलेके 59522 किसानो को किसान सामान योजना से लाभान्वित किया जनपद में कुल 1 लाख 22 हज़ार किसान पात्र पाए गए पहले चरण में आज किसानो को सामान योजना का लाभ दिया गया। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से  बात करते हुए उन्होंने कहा की पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल सहित सभी सम्बन्ध बंद होने चाहिए। पाकिस्तान पर पूरा दबाव  बढ़ना चाहिए। जैसे आपके पड़ोस में कोई खुराफाती  हो तो उससे सभी सम्बन्ध बंद कर देते है। पिछले काफी समय से पाकिस्तान की खुराफात बंद नहीं हो रही है।

कारगिल में आमने सामने की लड़ाई थी लेकिन यह तो कायरता पूर्ण काम है। हमें हर तरह से दबाव डालना चाहिए। इमरान खान क्रिकेटर रहे है मैं  उनके साथ क्रिकेट खेला हूँ। पहले तो वह सही थे लेकिन अब वह आर्मी व आईएसआई की भाषा बोल रहे है। उनके देश में आतंवादी रह रहे भारत के खिलाफ ज़हर उगल रहे है। हम बड़े भाई की तरह उनको सहूलियत दे रहे थे। पानी दे रहे थे यह हमारा बडप्पन था, लेकिन अब छोटा भाई खुराफाती हो गया है। समय आ गया है उनके खिलाफ कार्यवाही करने का। 

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Comments (0)
Add Comment