बलिया–योगी के मंत्री ने पाकिस्तान के खिलाड़ी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर तीखा वॉर करते हुए पूरे पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है।
यह भी पढ़ें-नेपाल ने जारी किया अपना नया नक्शा तो भारत में मच गया कोहराम, जानें वजह…
दरअसल पाकिस्तान के मशहूर पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के पीएम मोदी और सेना के खिलाफ जहर उगलने का का काम किया वो भी तब, जब वो पीओके पर कोरोना काल के दौरान जरूरतमन्दों में राशन बाटने गया और मदद करने के नाम पर पहुंचे शाहिद अफरीदी ने जहर उगलने का काम किया।
जिसके जवाब में यूपी के राज्य मंत्री ने करार जवाब देते हुए कहा ये सब बहुत हल्के लोग है कहा ये वही शाहिद अफरीदी है जिसने अपनी बहन से शादी किया है इस लिए इन बत्तमीजो से तमीज की अपेक्षा नही की जा सकती है। वही शाहिद अफरीदी को जवाब देते हुए कहा लेकिन हम इतना कह देते है ताकत के साथ आज जो पाक अधिकृत कश्मीर है जिसमे आकर के शहीद अफरीदी प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द बोल रहा था पाक अधिकृत कश्मीर पूरा का पूरा हमारा होगा और बहोत जल्द वहा तिरंगा फहराया जाएगा। ऐसे सारे लोग जो भारत के खिलाफ जहर बोने की कोशिश कर रहे है।
कश्मीर के अंदर हो रहे ताजा मामलों का हवाला देते हुए कहा आज जो भी कश्मीर के अंदर जो भी देश के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश कर रहा है जो भी बन्दूक उठाने की कोशिश कर रहा है ऑपरेशन ऑल आउट के अंतर्गत हमारी सेनाएं उसे ठोक दे रही है। कहा अपने ऐसे भाईओ को जो पाकिस्तान के लोग शहीद अफरीदी जैसे लोगो को जम्मू कश्मीर में भेज कर के भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे है उनको आगाह करना चाहता हूं ये नरेंद्र मोदी की सरकार चल रही है जिस तरीके से सर्जिकल स्ट्राइक किया। जिस तरीके से बाला कोट के अंदर जा कर के उनको धो कर के आये। आगे समय आने वाला है वही स्वयं की इच्छा जताते हुए कहा पाकिस्तान का नक्सा दुनिया से मिटाना होगा तभी दुनिया मे शांति आएगी वही पाकिस्तान के क्रिकेटर को उस दिन का इन्तेजार करने को कहा जब पाकिस्तान का नक्सा दुनिया से गायब हो जाएगा।
(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)