लखनऊ — राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार उस वक्त हाई प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला जब यहां स्थित ग्रीनवुड अपार्टमेंट में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के फ्लैट से महिला मित्र को उतरता देख उनकी पत्नी व बच्चे भड़क उठे। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक और मारपीट हुई।वहीं सूचना पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने पर देर रात तक हंगामा होता रहा। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वहीं गोमतीनगर थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा निवासी श्रीकांत त्यागी भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य हैं। उन्होंने गोमतीनगर विस्तार स्थित ग्रीनवुड अपार्टमेंट में किराए पर फ्लैट ले रखा है। उनकी पत्नी रविवार रात बच्चों के साथ फ्लैट पर पहुंच गईं। पति के फ्लैट से उनकी महिला मित्र को उतरता देख उन्होंने आपत्ति जताई।
जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप
भाजपा उधर नेता की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि पति की महिला मित्र ने उन्हें व बच्चों को पीट दिया। सबके सामने उनके कपड़े खींचे और मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। बच्चों के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।जबकि श्रीकांत त्यागी की महिला मित्र ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह रात में अपार्टमेंट में टहल रही थी। इसी बीच श्रीकांत त्यागी की पत्नी अपनी सहयोगी के साथ वहां पहुंचीं। दोनों ने गालीगलौच करते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से बीजेपी नेता की महिला मित्र के सिर में गंभीर चोट लग गई।
इस पूरे मामले में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का कहना है कि उनके विरोधियों ने बदनाम करने के लिए यह सब कराया है। दोनों परिवारों में मित्रता है। दोनों पक्षों के बीच कोई विवाद नहीं है। बच्चों के बीच का विवाद था।