फोन पर एसएचओ से बोले BJP नेता,-‘तुम्हारे बाप का थाना नहीं है…’

एटा–जनपद एटा में भारतीय जनता पार्टी के दबंग भाजपा नेता ने एसएचओ से अभद्रता करते हुए फोन पर जमकर हड़काया। एटा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारा एसएचओ को धमकाने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एटा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामसेवक पहलवान।ने एक पुलिस अधिकारी यानि कि एसएचओ मिरहची को जमकर हड़काया और जब दबंग भाजपा नेता के कब्जे में एसएचओ मिरहची एनडी तिवारी नही आये तो  भाजपा नेता रानी अवन्तिबाई के जुलूस का नाम लेकर धमकाते हुए दिखे। भाजपा नेता ने एटा जनपद के मिरहची थानाध्यक्ष नारायण दत्त तिवारी को फ़ोन पर धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे बाप का थाना नही है समझे, क्या तुमने थाना खरीद लिया है और ये दबंग भाजपा जिला उपाध्य्क्ष यही नही रुके।

उसने स्थानीय भाजपा विधायक मारहरा को भी ऑडियो में अपशब्द कहे। उसने अपने क्षेत्रीय मारहरा विधायक वीरेंद्र वर्मा को लेकर कहा कि वो मेरा व मेरे कार्यकताओ का फ़ोन नही उठा रहा, वो तुम्हारा फोन उठाकर हमारा अपमान करवा रहा है। इससे पहले भी इन्होंने सत्ता के नशे में चूर होकर पुलिस अधिकारियों को कई बार हड़काते हुए विवादों में रहे है ये भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामसेवक पहलवान। वही ये दबंग भाजपा नेता यही नही रुका और एसएचओ मिरहैची से अभद्रता और धमकाने के बाद भी बोल रहा है कि मैंने एसओ से कोई अभद्रता नही की। 

वही जब यह मामला मीडिया के द्वारा पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो  इस बारे में एएसपी संजय कुमार ने बताया कि फोन पर अभद्रता करने वाले ऑडियो मामले की जांच की जा रही है और जो भी सत्यता होगी, इसकी जांच करके अभद्रता करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Comments (0)
Add Comment