प्रदेश में आपराधिक हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ समय से राज्य में लगातार भाजपा (BJP ) नेताओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। वहीं रविवार रात को एक बार फिर से ऐसी ही एक घटना सामने आई।
ये भी पढ़ें..इलाहाबाद हाई कोर्ट को स्थायी न्यायमूर्तियों की बड़ी सौगात, बढ़ी जजों की संख्या
भाजपा के एक स्थानीय नेता को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी, जिसमें उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। उधर घटना के बाद भाजपा ने ममता बैनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
अबतक चुकी तीन भाजपा नेताओं की हत्या
बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के तीतागढ़ के निकट वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने भाजपा के स्थानीय नेता मनीष शुक्ला को शाम को बीटी रोड पर गोली मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पार्टी के सीबीआई की मांग
इस मामले में राज्य में भाजपा के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम ममता बैनर्जी को आड़े हाथों लिया है। भाजपा (BJP ) के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने मनीष शुक्ला की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि BJP कार्यकार्ता मनीष शुक्ला को टीटागढ़ पुलिस स्टेशन (उत्तरी 24 परगना जिला) के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जानी चाहिए। बता दें कि इससे पहले पंश्चिम बंगाल में कई भाजपा नेताओं पर महले हो चुके हैं। जबकि तीन नेताओं की हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़ें..SHO की घिनौनी करतूत, महिला कांस्टेबल के साथ करता हैं गंदी हरकतें, सुनिए पीड़िता की दर्द भरी दास्तां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )