बेलगाम चौकी इंचार्ज ने बीजेपी नेता को सरेआम चौराहे पर जमकर पीटा

फर्रूखाबाद–फर्रूखाबाद में पुलिस की गुंडई एक बार फिर सामने आई। होली के त्योहार पर चौकी इंचार्ज बलराज भाटी टैम्पू चालको पर अवैध वसूली के लिए हड़का कर मारपीट कर रहे थे तो वही भाजपा के नगर मंत्री गुंजन अग्निहोत्री ने टैम्पू चालको से अवैध वसूली का विरोध किया तो चौकी इंचार्ज भडक गये और भाजपा नेता की पिटाई कर दी।   

इससे गुस्साए भाजपाइयों ने आज आचार संहिता में पुलिस को भीड़ और एकता की ताकत दिखाई सैकड़ों की संख्या में जमा हुए भाजपाइयों ने लाल गेट चौराहे पर जमीन पर बैठकर जाम लगा दिया। बरेली रूट की रोडवेज बसें काफी देर तक जाम में फंसी रहीं। कादरी गेट चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग पर अड़े रहे भाजपाइयों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए घूमना चौकी इंचार्ज व सिपाही से हाथापाई कर दी।

यही नहीं भाजपाई कोतवाली प्रभारी और एसएसआई को भी हटाने की मांग करते रहे विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के पहुंचने से तो भाजपाइयों को जैसे संजीवनी मिल गई। विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जैसा वो चाहेंगे वैसा ही होगा और एसपी डॉ अनिल मिश्रा ने जानकारी करने के बाद चौकी इंचार्ज बलराज भाटी को लाइन से अटैच कर दिया। 

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Comments (0)
Add Comment