बाराबंकी — उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जिले में 7 जुलाई की सुबह भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल सिंह की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया था. वारदात के बाद आरोपी भाजपा नेता ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.
हालांकि मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता राहुल सिंह समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या गोली से नहीं बल्कि किसी नुकीली चीज से हुई थी. पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह को पूछताछ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि हत्या की यह वारदात बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में बेलहरा पुल के पास हुई थी. बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल सिंह की शादी 27 जनवरी 2019 बहराइच की स्नेहलता सिंह से हुई थी. उन दोनों की लव मैरिज थी. स्नेहलता सफेदाबाद क्षेत्र स्थित न्यू मेडिकल इंस्टिट्यूट में ट्यूटर के पद पर कार्यरत थीं. लेकिन, रविवार सुबह तड़के स्नेहलता की संदिग्थ परिस्थितियों में हत्या हो गई थी.फिलहाल पुलिस मृतका के पती से पूछताछ कर रही है.