हरियाणा में भाजपा-जजपा की सरकार,दुष्यंत होंगे डिप्टी सीएम

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दुष्यंत चौटाला के साथ मुलाकात के बाद इसका एलान किया,खट्टर बन सकते है सीएम

न्यूज डेस्क — हरियाणा में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। यहां भाजपा-जजपा मिलकर सरकार बनाएंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दुष्यंत चौटाला के साथ मुलाकात के बाद इसका एलान किया। डिप्टी सीएम कौन होगा अभी इसका एलान नहीं हुआ है। चर्चा दुष्यंत चौटाला के नाम की ही हो रही है।

अमित शाह ने कहा कि शनिवार को भाजपा में विधिवत रूप से नेता चुनने के बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अगले पांच साल तक मोदीजी के नेतृत्व में यहां विकास के लिए काम किया जाएगा।

वहीं, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में स्थायी सरकार बनाने के लिए वह भाजपा के साथ आए हैं। वहीं, मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा की भलाई के लिए हमने जजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला लिया है।वहीं जजपा प्रमुख दुष्यंत चौटाला आज दिल्ली में पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ उनके घर पहुंचे। इसके बाद दोनों नेता भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर पर पहुंचे।

BJP-JJP government in Haryana
Comments (0)
Add Comment