वाराणसी — यूपी निकाय चुनाव 2017 में बीजेपी को एक और सफलता मिली है। मेयर सीट पर चुनाव जीतने के साथ मिनी सदन में सभासदों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। चेतगंज वार्ड नम्बर 28 पर हुए चुनाव में बीजेपी को जीत मिलना कठिन था।इसके बावजूद बीजेपी ने यहां पर भगवा परचम लहरा दिया है।
बता दें कि बीजेपी से जुड़े सूत्रों की माने तो पहले यह मान रहे थे कि इस चुनाव पर जीत मिलना कठिन है। कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव जीतने में अधिक दिक्कत नहीं होगी। दरअसल बीजेपी के निर्वतमान सभासद रहे शंकर के प्रति भी लोगों में नाराजगी है इसलिए भी चुनाव जीतने में दिक्कत आ सकती है। इसके लिए बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया। संगठन की जमीनी ताकत लगायी गयी और पार्टी ने हारी बाजी को जीत लिया। बीजेपी की मेयर श्रीमती मृदुला जायसवाल ने खुद जनसम्पर्क किया था जिसका भी पार्टी को फायदा हुआ।
इस वजह से लगातार हार रही कांग्रेस
कांग्रेस की हार की मुख्य वजह स्थानीय स्तर पर संगठन का कमजोर होना है। कांग्रेस ने खुद को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए कोई काम नहीं किया है, जिसके चलते सहानुभूति लहर को भी कांग्रेस अपने पक्ष में करने में नाकाम रही। बीजेपी भले ही अपनी जीत को विकास कार्य की जीत बताती है, लेकिन बीजेपी के नेता भी मानते हैं कि जमीनी स्तर पर लगातार संगठन को मजबूत करने के लिए जो काम हो रहा है उसका पार्टी को फायदा होता है। संगठन को और धार देने के लिए ही पीएम मोदी व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनवरी में काशी में आने वाले हैं।
जानिए किय प्रत्याशी को मिला कितना वोट
बहुजन समाज पार्टी के अनिल:-308, कांग्रेस की अंकिता श्रीवास्तव-1482, सपा के दीपू यादव:-505, बीजेपी के शंकर:-1645, निर्दलीय मनीष:-152 व 27 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया। वार्ड नम्बर २८ में कुल 9447 मतदाता थे, लेकिन सार्वजनिक अवकाश नहीं होने के चलते मात्र 4119 वोट ही पड़े थे। मतदान के लिए कुल 9 बूथ बनाये गये थे।
रिपोर्ट – बृजेन्द्र बी यादव,वाराणसी