न्यूज़ डेस्क– गुजरात विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। शुरूआती मतगणना में कांग्रेस ने जोरदार उपस्थिति दर्ज की थी हालांकि बीजेपी ने जल्द ही वापसी की है। गुजरात के अलग-अलग इलाकों में चुनाव नतीजों की स्थिति पर डालते हैं एक नजर…..
सौराष्ट्र-कच्छ इलाके की स्थिति :
गुजरात के चुनावी मिशन में बीजेपी को सबसे ज्यादा कड़ी टक्कर कांग्रेस ने इसी इलाके में दी है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने सौराष्ट्र-कच्छ में सत्ताधारी पार्टी से ज्यादा सीटें हासिल की हैं। सौराष्ट्र की 54 सीटों में से कांग्रेस के खाते में 30 सीटें जाती नजर आ रही हैं। वहीं बीजेपी को यहां महज 24 सीटें ही आई हैं। यही वो इलाका है जहां पाटीदार आंदोलन का असर था और उसका असर भी देखने को मिला है।
दक्षिण गुजरात :
दक्षिण गुजरात की बात करें तो यहां बीजेपी ने शुरू से ही मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और आखिर तक बढ़त बनाए रखी। दक्षिण गुजरात में कुल 35 सीटें हैं, जहां से बीजेपी को करीब 24 सीटों पर बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं कांग्रेस 11 सीटों पर आगे नजर आ रही है। इस इलाके में हार्दिक फैक्टर नजर नहीं आया। कांग्रेस को यहां उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली।
उत्तर गुजरात :
उत्तर गुजरात में कांग्रेस ने शुरूआती रुझानों में बढ़त बनाई थी हालांकि बाद में वो इसे बरकरार नहीं रख सकी। इस इलाके में कुल 53 सीटें थी जिसमें 33 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो उसे इस इलाके में 19 सीटें ही जाती नजर आ रही हैं। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है। हालांकि बीजेपी ने इस इलाके में पकड़ मजबूत बनाई है।
मध्य गुजरात :
मध्य गुजरात की बात करें तो यहां 40 की सीटों में से बीजेपी 22 सीटों पर आगे नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस के खाते में 17 सीटें जीतती नजर आ रही है।
हालाँकि अभी बीजेपी 93 सीटें जीत चुकी है और 5 पर आगे है। वहीं कांग्रेस के खाते में 75 सीटें हैं और वह 3 पर आगे चल रही है। अन्य को 5 सीटें मिली हैं। बीजेपी 49.1% जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 41.5% रहा।