लखनऊ कैंट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश तिवारी व सपा से आशीष चतुर्वेदी ने किया नामांकन

इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, रीता बहुगुणा जोशी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे...

लखनऊ — राजधानी लखनऊ की चर्चित कैंट सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश तिवारी ने सोमवार को नामांकन किया। इससे पहले उनका जुलूस भाजपा कार्यालय से निकला और ढोल-ताशों व कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट आफिस पहुंचा और नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, रीता बहुगुणा जोशी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे। वहीं, इसी सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मेजर आशीष चतुर्वेदी भी कलेक्ट्रेट आफिस पहुंच कर पर्चा दाखिल किया।

गौरतलब हो कि भाजपा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश तिवारी पहले तीन बार कैंट सीट से विधायक रहे हैं। भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सुरेश तिवारी का टिकट काट दिया था और कांग्रेस से पार्टी में आईं प्रो. रीता बहुगुणा जोशी को उम्मीदवार बनाया था। वह चुनाव जीतने के साथ ही कैबिनेट मंत्री भी बनी थीं, लोकसभा चुनाव में रीता जोशी ने प्रयागराज सीट से चुनाव लड़ा था और उनकी जीत से कैंट सीट खाली हो गई थी।

बता दें कि अब तीनों ही बड़ी पार्टियों भाजपा, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवारों पर दांव खेला है। जिससे यह माना जा रहा है कि यहां चौतरफा मुकाबला देखने को मिल सकता है। बता दें कि यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें राजधानी की लखनऊ कैंट,बाराबंकी की जैदपुर, रामपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास,  चित्रकूट की मानिकपुर, बहराइच की बलहा, फिरोजाबाद की टूंडला, प्रतापगढ़, हमीरपुर और अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट शामिल है।

newsयूपी उपचुनावलखनऊ कैंट
Comments (0)
Add Comment