भाजपा ने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का किया एलान, इन मंत्रियों को दखाया गया बाहर का रास्ता

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा भाजपा संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का पुनर्गठन किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा भाजपा संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का पुनर्गठन किया गया है। जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को शामिल नहीं किया गया है। इस संसदीय बोर्ड में कुल 11 सदस्यों को रखा गया है। जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के। लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया भी इसके सदस्य हैं। बता दें कि संसदीय बोर्ड पार्टी के अंदर सर्वोच्च निर्णय लेने वाली सबसे ताकतवर संस्था है।

गडकरी और शिवराज की जगह इन नेताओं को मिली जगह:

दरअसल, भाजपा की तरफ से किए गए इस बदलाव में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को संसदीय बोर्ड से बाहर कर दिया गया। जबकि वह मोदी सरकार के दोनों कार्यकालों में बेहद चर्चित मंत्री रहे हैं। उनके सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के कामकाज की काफी चर्चा भी रही है। लेकिन नितिन गडकरी जैसे सक्रिय और मजबूत नेता को यहां से हटाया जाना चौंका दें वाला फैसला है। हालांकि भाजपा ने बैलेंस बनाते हुए नितिन गडकरी की जगह देवेंद्र फडणवीस को प्रमोशन दिया है और उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति में जगह दी गई है। दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान भी लंबे समय बाद संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से बेदखल कर दिए गए हैं। वहीं पार्टी ने उनकी जगह पर सत्यनारायण जटिया को संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति दोनों जगहों पर उन्हें शामिल किया है।

केंद्रीय चुनाव समिति में हुए बड़े बदलाव:

भाजपा ने केंद्रीय चुनाव समिति में भी बदलाव किए गए है। इस चुनाव के उम्मीदवार तय करने वाली समिति में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, वन मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान के बड़े नेता ओम माथुर को शामिल किया गया है। वहीं इस समिति से शाहनवाज हुसैन और जुएल ओरांव को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है।

 

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Amit ShahbjpBJP Central Election CommitteeBJP newsBJP Parliamentary Boardbs yediyurappadefense ministerhome ministerIqbal SinghJP NaddaL. LaxmanNarendra Modinitin gadkariOrganization General Secretarypresidentprime ministerrajnath singhreorganizationSarbananda SonowalShivraj SinghSudha YadavTransport Minister
Comments (0)
Add Comment