अमेठी–अमेठी में देश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। कांग्रेस समर्थकों ने पहले स्मृति ईरानी के आवास का घेराव किया तो इससे नाराज भाजपाइयों ने कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय पर हमला बोल दिया।
पूरा मामला अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज का है, जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री एवँ अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के आवास का घेराव किया। जिसके बाद भाजपा समर्थक आक्रोशित होकर गौरीगंज स्थित कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय पर इकट्ठा होना शुरू कर दिया और घेराव कर जबरदस्ती अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद पुलिसकर्मियों के हाथ -पांव फूल गए। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोका। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तीखी नोक झोंक भी हुई।